छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं व्याख्याता विष्णु प्रसाद साहू शास उ मा विद्यालय घाेटवानी जिला दुर्ग में पदस्थ थे, लेकिन विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण हाेने से सिनियर व्याख्याता हाेते हुए भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी अतिशेष सूची में नाम आने से ग्राम के छात्रों एवं युवाओं में निराशा का माहौल व्याप्त है,।
12 वीं के छात्र कमलेश एवं काेमल ने बताया कि व्याख्याता विष्णु प्रसाद साहू 2022 में विद्यालय में नियुक्त हुए और विद्यालय में आते ही वाणिज्य संकाय प्रारंभ किये, हम सभी छात्रों के लिए वाणिज्य संकाय प्रारंभ किया, जिससे वाणिज्य पढने वाले क्षेत्र के युवाओं में खुशी का माहाैल रहा क्याेंकि 2018 में हाई से हायर सेकेंडरी संचालित है, तब से विद्यालय में एवं आस पास के अन्य क्षेत्र एवं विद्यालय में वाणिज्य संकाय संचालित नही था, लेकिन वाणिज्य संकाय के व्याख्याता आने से हमें हमारा मनपसंद विषय पढने काे मिला, कई छात्र जाे अभी 10 वीं पास हुए वे वाणिज्य संकाय लेने काे लेकर उत्सुक थे लेकिन व्याख्याता के जाने से वे सभी मायुस हाे गये, छात्राें ने ग्राम के नागरिक, नेता एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष उमरे जी से इस मामले पर संज्ञान, हस्तक्षेप करने की बात कही, जिससे विद्यालय में वाणिज्य संकाय सुचारू रूप से संचालित हाेते रहे।
ग्राम के युवा एवं पूर्व छात्र हीरालाल, तुलेश्वर, मिथुन, लाेमन एवं अन्य छात्रों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में व्याख्याता विष्णु प्रसाद साहू के प्रति युवाओं में अच्छा क्रेज रहा है, उनके व्यवहार एवं कार्य करने के तरिके युवाओं काे आकर्षित किया है, जिससे बिना किसी परेशानी के छात्र अपनी समस्याओं काे सर काे बताते थे, हमारी बाते सुनते थे, विद्यालय में आते ही वाणिज्य संकाय प्रारंभ किया, खेल के गतिविधियों काे बढाया, विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया, हम सभी काे पिकनिक एवं भ्रमण कराया जाे आज तक हमने विद्यालय में नही किया था, व्याख्याता विष्णु प्रसाद साहू के जाने से आने वाले सभी छात्रों काे काफी परेशानी हाेगी वाणिज्य संकाय का स्तर गिरेगा।
सभी छात्रों ने एक सुर में कहा कि व्याख्याता विष्णु प्रसाद साहू काे फिर से हमारे विद्यालय में नियुक्त किया जाये।
