Explore

Search

July 24, 2025 4:14 am

LATEST NEWS
Lifestyle

एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राएं कई मांगों को लेकर बैठ गए धरना प्रदर्शन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

मुंगेली जिले के लोरमी तहसील के बंधवा गांव में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 420 बच्चे अध्यनरत है. यहां आज सुबह से ही बच्चे अपने कई मांगों को लेकर एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन में बैठ गए हैं. विद्यार्थी अपने हाथ में तख्ता लिए प्रभारी प्रिंसिपल को हटाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही छात्र-छात्राएं जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कह रहे हैं.

बता दें कि, आज सुबह से ही पढ़ाई के समय बच्चे धरना प्रदर्शन में बैठे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पूरी तरह ठप है. मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र-छात्राओं की ओर से अपनी कई मांगों को लेकर विद्यालय प्रबंधन को कई दफा सूचना दी गई. बावजूद इसके महीनों बाद उनकी मांगों पर कोई अमल नहीं हुआ. इसके चलते आज सुबह से ही बच्चे धरना प्रदर्शन बैठ गए हैं.वहीं, धरना प्रदर्शन से एक तरफ बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ एकलव्य आवासीय आदर्श आवासीय विद्यालय प्रबंधन की पोल खोलती हुई नजर आ रही है. हालांकि सैकड़ों बच्चे सुबह से ही धरने में बैठे हैं. छात्राओं का कहना है कि मुंगेली जिले के जवाबदार अधिकारी जब तक मौके पर आकर समस्या का निराकरण नहीं करेंगे तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

वहीं, बच्चों के धरना प्रदर्शन को लेकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के पालक समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह मंडावी ने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब बच्चों के लिए करोड़ों रुपए का फंड आ रहा है, तब उन्हें समय पर सुविधा क्यों नहीं मिल रहा है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यदि को भी दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों की ओर से अध्ययन कार्य से लेकर मेनू में खाना न मिलना से लेकर अन्य सुविधा के लिए मोहताज होना पड़ रहा है, जिसके चलते आज छात्र-छात्राएं धरना प्रदर्शन बैठ गए हैं.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment