Explore

Search

July 23, 2025 11:30 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पहाड़ी कोरवा आश्रम छात्र की मौत, अधीक्षक निलंबित

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

5 वीं-8वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम 

बलरामपुर। राजपुर विकासखंड के पहाड़ी कोरवा आश्रम लाऊ में पढ़ने वाले पहली कक्षा के छात्र अजीत सिंह (7 वर्ष) की इलाज के अभाव में मौत हो गई है. अजीत शनिवार से बीमार था और उसे पेचिश की शिकायत थी. हालत बिगड़ने पर रविवार को उसे इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही एम्बुलेंस में उसने दम तोड़ दिया. आश्रम की लापरवाही के चलते छात्र की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की.

मामले में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्रम अधीक्षक बीरसाय मरावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों की एक टीम यह पता लगाने में जुटी है कि इलाज में कोई कमी रही या इसके पीछे कोई अन्य कारण था. जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने बताया कि मामले में विकासखंड राजपुर के पहाड़ी कोरवा आश्रम लाऊ के छात्र अजीत कुमार की मृत्यु हुई है. इसमें प्रथम दृष्टया वहां के प्रभारी अधीक्षक बीरसाय मरावी की लापरवाही प्रमाणित पाई गई है. उक्त लापरवाही प्रमाणित किए जाने कारण को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment