Explore

Search

July 23, 2025 12:44 am

LATEST NEWS
Lifestyle

रामनवमी पर रामलला के दरबार में उमड़ा जनसैलाब, सूर्य ने किया तिलक, सरयू जल से हुआ स्वागत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 

अयोध्या। रामनवमी पर आज रामनगरी अयोध्या में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर पूरी नगरी भक्ति में रंगी रही। सुबह से ही श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में पूजन-अर्चन, भजन और धार्मिक आयोजनों की गूंज थी, लेकिन जैसे ही दोपहर ठीक 12 बजे का शुभ क्षण आया, पूरा वातावरण दिव्यता से भर गया।इस पावन घड़ी में ऐसा दृश्य सामने आया जिसने हर श्रद्धालु की आंखें नम कर दीं। भगवान सूर्य ने अपनी स्वर्णिम किरणों से स्वयं रामलला के ललाट पर तिलक किया, जैसे त्रेता युग फिर से लौट आया हो। यह क्षण मंदिर प्रांगण में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं के लिए जीवन भर की स्मृति बन गया।

देशभर से ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने पहुंचे। मंदिर प्रशासन ने विशेष आयोजन के तहत श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए अनूठा प्रयोग किया — ड्रोन की मदद से सरयू जल की फुहारों के माध्यम से भक्तों पर “पवित्र वर्षा” की गई, जो सबको आनंद से अभिभूत कर गई।रामनगरी की सड़कों पर, मंदिरों में, घाटों पर — हर स्थान पर रामभक्ति का उत्सव चल रहा है। जय श्रीराम के उद्घोष, शंखनाद और दीपों की रौशनी से अयोध्या जैसे देवलोक में तब्दील हो गई है। श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर के बाहर अब भी लगी हैं, और हर चेहरा सिर्फ एक अनुभूति लिए हुए — राम आए हैं

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment