Explore

Search

July 23, 2025 12:27 am

LATEST NEWS
Lifestyle

टी20 विश्व कप 2024 का आगाज एक जून से

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

टी20 विश्व कप 2024 का आगाज एक जून से होगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने जा रहे इस टू्र्नामेंट से पहले कुछ टीमें वॉर्म-अप मैच खेलेंगी। भारतीय टीम एक जून को न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के खिलाफ अपना एकमात्र वॉर्म-अप मुकाबला खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया नाजमुल हसन शांतो की टीम के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलती नजर आएगी।

पाकिस्तान नहीं खेलेगा एक भी मैच
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से छह जून को करेगी। इसके बाद बाबर आजम की टीम का सामना भारत से नौ जून को होगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम कोई भी वॉर्म-अप मैच नहीं खेलेगी। फिलहाल पाकिस्तान की टीम  इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलती नजर आ रही है। इससे पहले बाबर की सेना ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। 

T20 WC: Before Ireland, India will face Bangladesh on June 1, know schedule of warm-up matches of other teams

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया – फोटो : instagram

31 मई को वेस्टइंडीज का होगा ऑस्ट्रेलिया से सामना
पाकिस्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीका भी वॉर्म-अप मैच नहीं खेलेगा। हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। वेस्टंडीज की टीम 31 मई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अभ्यास मुकाबला खेलेगी। वहीं, राशिद खान की अफगानिस्तान का मुकाबला स्कॉटलैंड और ओमान से होगा। बांग्लादेश और अमेरिका का हाल ही में तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमना-सामना हुआ था। 28 मई को डलास में खेले जाने वाले प्रैक्टिस मैच में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी।

विराट कोहली – फोटो : PTI

कहां देख पाएंगे प्रैक्टिस मैच?
टी20 विश्व कप 2024 के वॉर्म-अप मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। दिलचस्प बात यह है कि केवल दो खेलों का सीधा प्रसारण होगा जिनमें वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया और भारत-बांग्लादेश शामिल हैं। 

टी20 विश्व कप 2024 के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल

तिथिमैचसमय (IST)
27 मईकनाडा बनाम नेपालर9 PM
28 मईओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी12:30 AM
 नामीबिया बनाम युगांडा4:30 AM
 श्रीलंका बनाम नीदरलैंड8 PM
 बांग्लादेश बनाम अमेरिका9 PM
29 मईऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया4:30 AM
 अफगानिस्तान बनाम ओमान10:30 PM
30 मईस्कॉटलैंड बनाम युगांडा8 PM
 नेपाल बनाम अमेरिका9 PM
31 मईनामीबिया बनाम पापुआ न्यू गिनी12:30 AM
 नीदरलैंड बनाम कनाडा1 AM
 वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया4:30 AM
 आयरलैंड बनाम श्रीलंका8 PM
 स्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान8 PM
Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment