रायपुर
शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ की प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई.बैठक में मंच के सभी प्रदेश जिला ब्लॉक और संकुल पदाधिकारियों को अब तक के आंदोलन की सफलता पर धन्यवाद दिया गया और अगले चरण की रणनीति तय की गई.
प्रदेश संचालकों ने एक स्वर में कहा कि युक्तिकरण की प्रक्रिया में तानाशाही और व्यापक भ्रष्टाचार हुआ.काउंसलिंग हर जिले में पुलिस बल के साये में कराई गई.वरिष्ठ शिक्षकों को अतिशेष घोषित किया गया जबकि कनिष्ठों को उन्हीं स्कूलों में पदस्थ रखा गया
रिक्त पदों और वरिष्ठता सूची को समय पर प्रकाशित नहीं किया गया.पदों की संख्या वास्तविक से कम दिखाकर गोपनीय रखी गई
मंच ने निर्णय लिया कि युक्तिकरण रद्द कराने और 2008 वाला स्कूल सेटअप बहाल कराने तक आंदोलन जारी रहेगा.
पहला चरण
सात जून को रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर दस्तावेजों सहित घोटाले का खुलासा किया जाएगा
दूसरा चरण
दस जून को सभी तैतीस जिला मुख्यालयों में धरना रैली और कलेक्टर को ज्ञापन
तीसरा चरण
तेरह जून को पांचों संभागीय मुख्यालयों में धरना रैली और संभाग आयुक्त तथा संयुक्त संचालक को ज्ञापन
सभी जिला शिक्षाधिकारी और विकासखंड शिक्षाधिकारी जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं उनके निलंबन और बर्खास्तगी की मांग की जाएगी
मंच ने प्रदेश के एक सौ छहचयालिस ब्लॉक और तैंतीस जिलों में हुए भ्रष्टाचार के दस्तावेज एकत्र करने के लिए चार सदस्यीय तकनीकी समिति बनाई है
आन्दोलन के तहत सोलह जून से शुरू होने वाले शाला प्रवेश उत्सव के बहिष्कार का भी आह्वान किया गया है
बैठक में मनीष मिश्रा केदार जैन संजय शर्मा वीरेंद्र दुबे विकास राजपूत कृष्णकुमार नवरंग राजनारायण द्विवेदी जाकेश साहू भूपेंद्र बनाफर गिरीश केशकर लैलूंन भरतद्वाज प्रदीप लहरे कमल दास मुरचले प्रीतम कोशले विक्रम राय धरम दास बंजारे अनिल कुमार टोप्पो शंकर साहू भूपेंद्र गिलहरे चेतन बघेल प्रदीप पांडे राजकिशोर तिवारी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे
