Explore

Search

July 23, 2025 11:21 am

LATEST NEWS
Lifestyle

टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण बाहर हो गए

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

IND Vs ENG: राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लिए बुरी खबर निकलकर सामने आई है. टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण बाहर हो गए हैं. हालांकि, केएल राहुल दूसरे ही टेस्ट मैच में बाहर हो गए थे. उम्मीद जताई जा रही थी कि वे चोट से उबर जाएंगे, लेकिन राहुल फिट नहीं हो पाए. अब टीम इंडिया में राहुल की जगह विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री होने के आसार हैं.

जानकारी के अनुसार, केएल राहुल की जगह देवदत्त पडिक्कल को तीसरे टेस्ट में मौका दिया जा सकता है. केएल राहुल की जगह आए देवदत्त पडिक्कल ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए से खेलते हुए उन्होंने हर किसी को इंप्रेस किया.

आईपीएल में गेंदबाज खाते हैं खौफ

आईपीएल में देवदत्त पडिक्कल बेखौप बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हर गेंदबाज की जमकर क्लास लगाते हैं. आईपीएल में पडिक्कल ने 57 मैचों में 1521 रन ठोंके हैं. जिसमें 9 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है.

रणजी ट्रॉफी जमकर चला है बल्ला

रणजी ट्रॉफी मैच में देवदत्त पडिक्कल का बल्ला खूब बोला है. पडिक्कल ने कर्नाटक बनाम तमिलनाडु के मैच में 151 रनों की पारी खेली थी. पडिक्कल इस पूरे सीजन में छाए रहे. रणजी के ओपनिंग गेम में पंजाब के खिलाफ उन्होंने 193 रन ठोक डाले थे. इसके बाद गोवा के खिलाफ उन्होंने 103 रन जड़ दिए. पडिक्कल ने इंडिया (ए) के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ तीन पारियों में 105, 65 और 21 रन बनाए.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment