Explore

Search

August 3, 2025 11:58 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा तापमान, कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई अनुमानित चेतावनी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
  1. छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा तापमान

छत्तीसगढ़ में आने वाले चार से पांच दिनों के दौरान दिन के तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल सकता है और हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

राजधानी रायपुर की बात करें तो रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। शनिवार शाम को राजधानी में मौसम ने करवट ली थी और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई थी।

पूरे देश की तरह छत्तीसगढ़ भी इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। लगातार बढ़ते तापमान ने जनजीवन को प्रभावित किया है। हालांकि, प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। एक ओर जहां कई जिलों में तेज धूप और लू का असर बना हुआ है, वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर बारिश की स्थिति बनी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज हवाओं के साथ बौछारें गिर सकती हैं, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। किसानों और आम नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की बदलती परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानी बरतें।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment