Explore

Search

July 23, 2025 12:16 am

LATEST NEWS
Lifestyle

30 फीट खाई में गिरी बस…18 से ज्यादा यात्री घायल; स्टेयरिंग हो गई थी फेल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रक ने बाइक को मारी टक्‍कर, हादसे में तीन की मौत

उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में सायरा-रणकपुर रोड पर गुरुवार को राजस्थान रोडवेज की एक बस 30 फीट नीचे खाई में गिर गई। हादसे में करीब दो दर्जन सवारियों को चोट लगी है। इनमें से कुछ गंभीर घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्टेयरिंग फेल होने की वजह से हादसा हुआ। 

जानकारी अनुसार बस जोधपुर डिपो की है और उदयपुर से जोधपुर जा रही थी। सायरा-रणकपुर रोड पर पड़ने वाले विकट घाटे में अचानक बस की स्टेयरिंग फेल हो गई और खाई में गिर गई। बस में 31 यात्री सवार थे, जिनमें से करीब दो दर्जन घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को जैसे-तैसे बस से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया। सूचना पर सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत मौके पर पहुंचे और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

जानकारी अनुसार इस मार्ग पर सड़क किनारे गहरी खाई है जहां अक्सर हादसे की संभावना बनी रहती है। जंगल के बीच हो जा रहे इस रोड पर विकट मोड़ से होकर गुजरना पड़ता है। इससे पहले भी इस मार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment