Explore

Search

July 23, 2025 9:50 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

कामचोर अफसरों पर सीएम की बड़ी कार्रवाई:मुंगेली और जीपीएम जिले में लापरवाही पर गिरी गाज, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 

रायपुर, 19 मई 2025 – सुशासन तिहार के तहत प्रदेश में जवाबदेही और पारदर्शिता को लेकर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अहम फैसले लिए हैं।

मुख्यमंत्री ने मुंगेली जिले के जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर. के. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मनियारी और पथरिया जैसे प्रमुख जलाशय वर्षों से अधूरे पड़े हैं, जो विभाग की घोर लापरवाही का प्रमाण हैं।

वहीं, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले की शिक्षा व्यवस्था पर भी मुख्यमंत्री का गुस्सा फूटा। बोर्ड परीक्षाओं में जिले के बेहद खराब प्रदर्शन को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को पद से हटाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने दो टूक शब्दों में कहा कि अब प्रशासनिक कामकाज में सुस्ती, गैर-जवाबदेही और अनदेखी का युग समाप्त हो चुका है। प्रदेश सरकार जवाबदेह, सक्रिय और जनसेवक प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment