Explore

Search

July 25, 2025 7:27 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जगल झाड़ भूमि को षड्यंत्र पूर्वक पटवारी व अन्य तीन लोगो द्वारा भू स्वामी के रूप में अनाधिकृत अभिलेख में दर्ज करने पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

कलेक्टर ने बडे़-झाड़ के जंगल मद की शासकीय भूमि को षड्यंत्र पूर्वक भूमि अभिलेखों में अनाधिकृत रूप से भूमि स्वामी के रूप में दर्ज करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. मामले में पटवारी और अन्य 3 लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही नायब तहसीलदार गरियाबंद को 10 एकड़ शासन हित में शासकीय बडे़-झाड़ के जंगल मद में दर्ज करने को कहा गया है.

बता दें कि ग्राम पारागांवडीह के ग्रामीणों ने कलेक्टर दीपक अग्रवाल को जनचौपाल के दौरान ग्राम पारागांवडीह तहसील गरियाबंद में स्थित 10 एकड़ शासकीय बडे़-झाड़ के जंगल मद की भूमि को बिना किसी न्यायालयीन आदेश के भूमि स्वामी हक मे दर्ज किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया था. जिसे कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए एसडीएम के माध्यम से नायब तहसीलदार से जांच कराया गया. जांच में पटवारी गौतम गुप्ता द्वारा ग्राम पारागांवडीह में स्थित शासकीय बडे़ झाड़ के जंगल मद भूमि खसरा नंबर 22 रकबा 2.02 हेक्टेयर को अवैधानिक रूप से परमानंद पिता कलाकार के नाम पर और खसरा नंबर 24 रकबा 2.02 हेक्टेयर को रबीराम पिता दसमत के नाम पर भूमि स्वामी हक में दर्ज किया जाना पाया गया.

इस कारण उक्त भूमियों को शासकीय मद में दर्ज किये जाने के लिए आदेश दिये गए हैं. इसके अलावा पटवारी गौतम गुप्ता के ग्राम पारागांवडीह के प्रभार में नहीं रहते हुए भी शासकीय बडे़-झाड़ के जंगल मद भूमि खसरा नंबर 24 रकबा 2.02 हेक्टेयर को बिक्री के लिए प्रस्तावित किये जाने पर उक्त शासकीय मद की भूमि को विक्रेता रबीराम, खरीददार हबीब भाई और गुलाम मेमन ने रजिस्ट्री कराया है. जिस पर पटवारी गौतम गुप्ता सहित अन्य 03 व्यक्तियों के विरूध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिये गए हैं.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment