Explore

Search

December 6, 2025 11:48 am

LATEST NEWS
Lifestyle

14 वर्षीय बालक का नदी किनारे मिला शव, हत्या की आशंका…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बलौदा बाजार. बलौदाबाजार के लवन थाना क्षेत्र से 2  दिन से लापता 14 वर्षीय बालक का शव आज महानदी के किनारे डोंगरीडीह में मिला है. शव बरामद होने के बाद से इलाके मं सनसनी मच गई है. नाबालिग की मौत का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. नाबालिक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.

बता दें, मृतक निरंजन घृतलहरे के परिजनों ने 2  दिन पहले ही उसकी गुमशूदगी की रिपोर्ट लवन थाना में दर्ज कराई थी. लेकिन उसके मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका जता रही है और मामले में परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है.

इस मामले में बलौदा बाजार एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट स्थिति सामने आएगी.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment