Explore

Search

July 23, 2025 10:40 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ में कोविड के नए वैरिएंट का असर: 24 घंटे में 9 नए मामले, रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक बार फिर दस्तक दे रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोविड के 9 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। गुरुवार को रायपुर में 5 और बिलासपुर में 4 नए केस सामने आए हैं। यह आंकड़ा नए वैरिएंट JN.1 के बाद एक दिन में अब तक का सबसे अधिक है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं।

प्रदेश में इस समय कुल 30 कोविड मरीजों में से 2 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 28 केस अब भी एक्टिव हैं। इनमें से 27 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि एक मरीज का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

सबसे ज्यादा केस राजधानी में

रायपुर: 18 एक्टिव केस

बिलासपुर: 6 केस

दुर्ग: 3 केस

बस्तर: 1 केस

स्वास्थ्य विभाग ने कोविड JN.1 वैरिएंट को लेकर लाइट अलर्ट घोषित किया है। मेकाहारा के विशेषज्ञ डॉ. आर. के. पांडा के अनुसार, फिलहाल ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं, लेकिन जिन लोगों को पहले से गंभीर बीमारियां हैं, उनके लिए यह नया वैरिएंट जोखिम भरा हो सकता है।

इन मरीजों को ज्यादा खतरा

डायबिटीज के मरीज

चेन स्मोकर्स

एक से अधिक बीमारियों से ग्रस्त लोग

डॉ. पांडा ने कहा कि इन मरीजों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। हालांकि घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन मास्क पहनना, भीड़ से बचना और हाथों की स्वच्छता बनाए रखना जरूरी है।

फिलहाल प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर निगरानी रखे हुए है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment