4 अप्रैल – मां वैष्णो देवी के दरबार में इस वर्ष चैत्र नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पहले पांच दिनों में ही 2.10 लाख से अधिक भक्त माता के दर्शन कर चुके हैं। हर दिन औसतन 40,000 से 45,000 श्रद्धालु कटरा से भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में भक्त यात्रा कर रहे हैं। प्रशासन का अनुमान है कि इस बार नवरात्र में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पिछले तीन वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
कटरा के बाजारों में भी भक्तों की भीड़ का असर देखने को मिल रहा है। होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों में चहल-पहल बढ़ गई है, जिससे स्थानीय व्यापारियों में उत्साह है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल, मेडिकल सुविधाएं, हेलिकॉप्टर सेवा, बैटरी कार और रोपवे सेवा सुचारु रूप से संचालित की जा रही हैं।
- अब तक के आंकड़ों की बात करें तो पहले नवरात्र पर 49,000,
- दूसरे नवरात्र पर 46,000,
- तीसरे नवरात्र पर 39,400
- चौथे नवरात्र पर 40,500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।
- वीरवार शाम तक 30,000 से अधिक यात्री पंजीकरण करवाकर भवन की ओर रवाना हो चुके थे।
हालांकि वीरवार दोपहर बाद आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन इससे भक्तों की श्रद्धा पर कोई असर नहीं पड़ा। यात्रा में लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार नवरात्र में पिछले तीन वर्षों का रिकॉर्ड टूट सकता है।
