भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब होंगे अगले प्रोटेम स्पीकर, राष्ट्रपति ने की नियुक्ति
अरविंद केजरीवाल को मिली बड़ी राहत: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमान
शामली शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहावड़ी में सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी जगबीर सिंह के नाम से उसके भाई के घर में चारपाई पर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की धमकी भरी चिट्ठी मिली है। चिट्ठी में एक जुलाई तक रंगदारी न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। सेवानिवृत्त कर्मचारी का एक पुत्र विनीत मलिक उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है और वर्तमान में जिला मेरठ के मवाना थाने पर तैनात है। सिपाही की तरफ से शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।गांव बहावड़ी निवासी सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी जगबीर सिंह के घर के बराबर में उनके भाई वीर सिंह का मकान है। दो दिन पहले मंगलवार की शाम को वीर सिंह के घर में मुख्य दरवाजे के पास चारपाई पर एक बंद लिफाफा मिला। खेत से लौटे वीर सिंह ने लिफाफा खोला तो उसे पढ़कर होश उड़ गए।
लिफाफे में सफेद रंग के कागज पर हिंदी में कंप्यूटर पर टाइप हुई चिट्टी जगबीर सिंह से नाम से थी। चिट्ठी में जगबीर सिंह से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए एक जुलाई तक रकम का इंतजाम करने को कहा है।
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण, दो बच्चे भी शामिल….
चिट्ठी में धमकी दी गई कि अगर पैसों का इंतजाम नहीं किया या ना देने की इच्छा जताई या आनाकानी की तो उसके तीनों पौते (पौत्रों) व दोनों बेटों को खत्म कर देंगे। एक पौते की कीमत पांच लाख रुपये बताते हुए लिखा है कि फैसला उसके दोनों लड़कों के हाथ में है। एक जुलाई तक 15 लाख रुपये नहीं दिए तो उसके घर में कहर मचा देंगे। धमकी दी गई कि अगर उसके पुलिसिया बेटे ने या उसने कानूनी कार्रवाई की तो उसके तीनो पौते को खत्म कर देंगे।

चिट्ठी देने वाले ने अपना नाम नहीं लिखा है। धमकी भरी चिट्ठी मिलने से परिवार में दहशत बनी है। जगबीर सिंह का एक पुत्र विनीत मलिक उप्र पुलिस में सिपाही है और वर्तमान में जिला मेरठ के मवाना थाने में तैनात है। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार के घर पर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है।
पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति का काटा गला, गिरफ्तार
चिट्ठी डालने वाले को है पूरे परिवार की जानकारी
रंगदारी की चिट्ठी डालने वाले को सेवानिवृत्त कर्मचारी के पूरे परिवार के बारे में जानकारी है। उसने चिट्ठी में उसके बेटे व पौते के बारे में भी जिक्र किया है। जगबीर सिंह को सिंचाई विभाग का सेवानिवृत्त कर्मचारी लिखा है। गांव में जिस तरह से चिट्ठी चारपाई पर मिली है, उसे लेकर ग्रामीण भी हैरान हैं।
उधर, रंगदारी मांगने वाला शातिर है। एक तो उसने चिट्ठी में अपना नाम नहीं लिखा। दूसरा चिट्ठी हाथ से न लिखकर किसी कंप्यूटर पर टाइप कर उसका प्रिंट निकलवाया गया। इसके साथ ही लिखा है कि रकम कब कहां पहुंचानी है, वह बात में बताया जाएगा।
गांव बहावड़ी में रंगदारी की चिट्ठी मिलने का मामला जानकारी में आया है। इस घटना में थाना पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस समेत कई टीमें लगाई गईं हैं। -अभिषेक, पुलिस अधीक्षक
