Explore

Search

July 26, 2025 3:16 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया जारी, 6 जून को 75 शिक्षकों की होगी काउंसलिंग, सरगुजा एवं जशपुर जिले के चयनित विद्यालयों में होगी व्याख्याताओं की पदस्थापना

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

अम्बिकापुर, 5 जून 2025/ छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार संभाग स्तर पर अतिशेष व्याख्याता एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया तीव्र गति से संचालित की जा रही है। इसी क्रम में मल्टीपरपज अम्बिकापुर में 5 जून को जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रदत्त रिक्त पदों वाले विद्यालयों एवं विषयवार व्याख्याताओं की सूची के आधार पर टी संवर्ग के 152 तथा ई संवर्ग के 22 व्याख्याताओं का युक्तियुक्तकरण सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी 6 जून को सरगुजा एवं जशपुर जिले से कुल 75 शिक्षकों की काउंसलिंग की जाएगी। इसमें जशपुर जिले से टी संवर्ग के 35 तथा ई संवर्ग के 3 विद्यालयों हेतु शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। वहीं, सरगुजा जिले से टी संवर्ग के 37 रिक्त पदों वाले विद्यालयों हेतु शिक्षकों की काउंसलिंग निर्धारित है।

संभाग अंतर्गत कुल 851 अतिशेष शिक्षकों की सूची प्राप्त हुई थी, जिसके सापेक्ष रिक्त पदों पर पदस्थापना हेतु टी संवर्ग के 72 तथा ई संवर्ग के 3 विद्यालयों में काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जून को संपन्न होगी। इस प्रक्रिया के लिए केवल उन शिक्षकों को ही आमंत्रित किया गया है जिनका चयन निर्धारित विद्यालयों के अनुसार हुआ है। शेष शिक्षकों को काउंसलिंग में उपस्थित न होने के संबंध में पूर्व से ही जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा सूचित कर दिया गया है।

काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जून 2025 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अम्बिकापुर में निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी। यह युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया स्कूल शिक्षा में गुणवत्ता में सुधार एवं अध्यापन व्यवस्था के संतुलन में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment