Explore

Search

July 23, 2025 12:04 am

LATEST NEWS
Lifestyle

साझा मंच का प्रदेशव्यापी हल्लाबोल, 33 जिलों में भ्रष्ट युक्तियुक्तिकरण के खिलाफ गरजा शिक्षक समाज, दोषियों पर FIR और 2008 का मूल सेटअप बहाल करने की मांग

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर

छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तिकरण के नाम पर फैलाए गए भ्रष्टाचार भाई भतीजावाद और प्रशासनिक मनमानी के विरोध में आज शिक्षक सड़कों पर उतरे, शिक्षक साझा मंच के बैनर तले प्रदेश के सभी तैंतीस जिलों में एक साथ प्रदर्शन हुआ और कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया

प्रदेश संचालक जाकेश साहू ने बताया कि युक्तियुक्तिकरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई और शिक्षकों का मनोबल तोड़ा गया
मंच ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त करने तथा धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की मांग रखी

बलरामपुर से सुकमा और राजनांदगांव से महासमुंद तक मंच के तेईस प्रदेश संचालकों ने प्रमाणित दस्तावेजों के साथ भ्रष्टाचार की पोल खोली, रैलियों और नारों से प्रशासनिक गलियारे गूंज उठे

कोंडागांव में बस्तर टाइगर कहलाने वाले प्रदेश संचालक केदार जैन ने सिंह गर्जना की
उन्होंने मांग रखी कि विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तिकरण तुरंत रद्द हो और दो हजार आठ का सेटअप लागू किया जाए

बिलासपुर में मनीष मिश्रा संजय शर्मा और भूपेंद्र बनाफर ने मोर्चा संभाला
रायपुर में वीरेंद्र दुबे और राजनारायण द्विवेदी ने सैकड़ों शिक्षकों के साथ कलेक्टर परिसर में नारे लगाए और ज्ञापन सौंपा

दुर्ग में विकास राजपूत धर्मदास बंजारे विष्णु प्रसाद साहू और जाकेश साहू के नेतृत्व में शिक्षक राजेंद्र पार्क में एकत्रित हुए
पीड़ित शिक्षकों से आवेदन लेकर संयुक्त ज्ञापन तैयार किया गया जो कलेक्टर को सौंपा गया

कोरबा में गिरीश केशकर
कवर्धा में कमलदास मूरचले
सारंगढ़ में लैलूंन कुमार भरद्वाज और प्रदीप कुमार लहरे
मोहला में शंकर साहू
बलौदाबाजार में विक्रम राय और चेतन बघेल
अन्य जिलों में प्रदीप पांडे भूपेंद्र गिलहरे और अनिल टोप्पो ने रैलियों का नेतृत्व कर समान ज्ञापन पेश किया

मंच ने चेतावनी दी कि यदि दोषी अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा और अगला चरण राजधानी घेराव होगा

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment