रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, भिलाई, बालोद, दंतेवाड़ा, बीजापुर, राजनांदगांव और बलौदाबाजार सहित कई स्थानों पर मौसम में अचानक बदलाव हो सकता है।
विभाग के अनुसार, यह मौसमीय अस्थिरता अगले दो से तीन दिनों तक बनी रह सकती है। इस दौरान कई इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी हवाओं के सक्रिय होने के कारण हुआ है। वातावरण में बढ़ी नमी के चलते मौसम में ठंडक भी घुल गई है।
मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर तेज हवाओं और संभावित अंधड़ के चलते खुले स्थानों में सतर्कता बरतने तथा पेड़ों के नीचे वाहन खड़े न करने की अपील की गई है।
प्रदेश में जारी इस मौसमीय उतार-चढ़ाव का असर दैनिक जीवन और कृषि कार्यों पर भी पड़ सकता है। मौसम विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और आवश्यकता अनुसार अलर्ट जारी करेगा।
