Explore

Search

July 23, 2025 10:39 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छह सालों में ऐसा पहली बार होगा जब मोदी जी7 सम्मेलन में नहीं लेंगे भाग

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

G7 Summit: कनाडा के अल्बर्ट में होने वाले जी7 सम्मेलन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शामिल नहीं होगे। छह सालों में ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी जी7 सम्मेलन भाग नहीं लेंगे। 15 जून से 17 जून के बीच कनाडा के अल्बर्ट में जी7 देशों की बैठक होगी। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर भारत को आमंत्रण नहीं आया है। हालांकि, इसकी भी पूरी संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी कनाडा नहीं जाएंगे। पीएम मोदी के कनाडा नहीं जाने के पीछे कनाडा सरकार का खालिस्तान समर्थक होना बताया जा रहा है।

बता दें कि इस बार जी7 सम्मेलन की मेजबानी कनाडा करने जा रहा है। ल्बर्ट में 15 जून से 17 जून को जी7 देशों की बैठक होने जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जी7 के लिए कनाडा के स्पोक्सपर्सन ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि भारत को सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साल 2023 से भारत और कनाडा के बीच तनाव काफी बढ़ गया है, जिसके चलते पूर्व कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत को लेकर काफी तल्ख रवैया भी अपनाया था। इस साल अल्बर्ट के कनानसकिस में कनाडा जी7 समिट का आयोजन करने वाला है। कनाडा ने गेस्ट लिस्ट को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है कि उसने किस-किस को आमंत्रित किया है, लेकिन कनेडियन मीडिया में कई रिपोर्ट्स हैं कि दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील को आधिकारिक निमंत्रण भेजा जा चुका है।

ये देश हैं जी7 के सदस्य

जी7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका सदस्य देश हैं। इस साल समिट में यूरोपियन यूनियन और कई और देशों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। भारत और कनाडा में तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी के जी7 में जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद दोनों देशों के रिश्ते हुए तल्ख

साल 2023 से दोनों देशों के बीच काफी दूरियां आ चुकी हैं। तत्काल ट्रूडो सरकार ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था, जिसके आज तक कोई सबूत उनकी तरफ से नहीं दिए हैं। भारत सरकार ने भी उनके इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment