Explore

Search

July 24, 2025 9:32 am

LATEST NEWS
Lifestyle

टोयोटा ने बढ़ाई इनोवा हाइक्रॉस की कीमतें, जानिए कितनी महंगी हो गई है यह प्रीमियम एमपीवी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 2024 की शुरुआत में अपने सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. टोयोटा गाड़ियों की कीमत अब 42,000 रुपये तक बढ़ गई है. इस मूल्य बढ़ोतरी में अर्बन क्रूजर हाईराइडर, इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस शामिल हैं.

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की कीमतें 42,000 तक बढ़ीं 

इनोवा हाइक्रॉस के अधिकांश संभावित खरीदारों पर इस मूल्य बढ़त से प्रभावित होने की संभावना कम है. इनोवा ब्रांड भारत में लग्जरी और प्रीमियम सेगमेंट से जुड़ा रहा है और कंपनी का कहना है कि खरीदार शायद ही लगभग 50 हजार रुपये की मामूली कीमत बढ़ोतरी से निराश होंगे. कंपनी ने कहा, इनोवा भारत में टैक्सी ऑपरेटरों के बीच भी एक पॉपुलर प्रोडक्ट है. ये आमतौर पर बेस जी ट्रिम (कमर्शियल) और जीएक्स ट्रिम में उपलब्ध है. टोयोटा ने यह सुनिश्चित किया है कि GX ट्रिम की कीमत में न्यूनतम बढ़ोतरी हो.

बेस वेरिएंट की कीमत

बेस GX ट्रिम की कीमत में कंपनी ने 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. कुछ समय पहले टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को GX ट्रिम पर बेस्ड लिमिटेड एडिशन पेश किया था, कंपनी ने अब इसे बंद कर दिया है. अब केवल GX, VX, VX (O), ZX और टॉप-स्पेक ZX (O) ट्रिम ही बाजार में उपलब्ध हैं. बेस-स्पेक जीएक्स ट्रिम के बाद, अन्य सभी ट्रिम के सभी वेरिएंट की कीमत में 42,000 रुपये का इजाफा हुआ है. इनमें VX, VX (O), ZX और ZX (O) ट्रिम लेवल के 7 सीटर और 8 सीटर दोनों वेरिएंट शामिल हैं. इन सभी वेरिएंट में एकमात्र मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन (पेट्रोल + इलेक्ट्रिक) मिलता है, जो ई-सीवीटी से जुड़ा है. इस इजाफे के बाद टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की एक्स शोरूम कीमतें अब 19.77 लाख रुपये से शुरू होती हैं.

हाईब्रिड वेरिएंट की कीमत

मजबूत हाइब्रिड (पेट्रोल + इलेक्ट्रिक) पावरट्रेन से लैस वेरिएंट की कीमत में 42,000 की बढ़ोतरी हुई है. यह पावरट्रेन VX, VX (O), ZX और ZX (O) ट्रिम्स में उपलब्ध है. VX ट्रिम की कीमत अब 25.72 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि 8 सीटर वेरिएंट में टॉप-स्पेक ZX (O) ट्रिम की कीमत 30.68 लाख रुपये हो गई है.

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment