Tragic Road Accident: 9 People Returning from Wedding Ceremony Killed as Cement-Laden Truck Overturns on Eco Van
Accident
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक ईको वैन पर पलट गया, जिससे वैन में सवार 9 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात करीब 3 से 4 बजे के बीच हुआ जब सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। ईको वैन मेघनगर इलाके से गुजर रही थी, उसी दौरान सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे वैन पर पलट गया। ट्रक के भारी वजन के नीचे वैन पूरी तरह दब गई।
सूचना मिलते ही मेघनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया। वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और झाबुआ जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायल दो लोगों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक के विरुद्ध लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।
प्रमुख बिंदु:
सीमेंट से लदा ट्रक ईको वैन पर पलटा
9 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत
2 गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
सभी मृतक शादी समारोह से लौट रहे थे
हादसा देर रात 3 से 4 बजे के बीच हुआ
प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। वहीं, घायलों के बेहतर इलाज के लिए विशेष चिकित्सकीय टीम तैनात की गई है।
