Explore

Search

July 26, 2025 2:37 am

LATEST NEWS
Lifestyle

भाजपा विधायक के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की दर्दनाक मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Vehicle in BJP MLA’s Convoy Meets with Accident, Driver Dies Tragically

केशकाल
केशकाल से एक दुखद समाचार सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केशकाल से विधायक श्री नीलकंठ टेकाम के काफिले में शामिल एक वाहन सोमवार देर रात गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक नीलकंठ टेकाम किसी राजनीतिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, उसी दौरान उनका काफिला केशकाल के पास बांसकोट क्षेत्र से गुजर रहा था। इसी दौरान काफिले की एक फॉलो गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था, जिसे काफी देर तक बाहर नहीं निकाला जा सका। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे के कारणों की जांच शुरू
बांसकोट पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा किन कारणों से हुआ, इसकी जांच प्रारंभ कर दी गई है। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि वाहन की गति अधिक थी या चालक को झपकी आ गई थी, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी शासकीय अस्पताल भेजा गया है। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

विधायक टेकाम ने जताया शोक
विधायक नीलकंठ टेकाम ने इस हृदयविदारक दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोकाकुल परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद पीड़ादायक है, और चालक उनके परिवार का हिस्सा था।

स्थानीय लोगों में शोक की लहर
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने मृतक चालक को श्रद्धांजलि अर्पित की है और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

यह खबर CG NOW के साथ लगातार अपडेट होती रहेगी।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment