Explore

Search

December 8, 2025 8:34 am

LATEST NEWS
Lifestyle

शेयर में जबरदस्त उछाल, निवेश से बदल सकती है आपकी किस्मत !

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Adroit Infotech Share Price: शेयर बाजार की बंपर तेजी के दौरान एड्रोइट इन्फोटेक के शेयरों में 1.46 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही थी और 60 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के शेयर 40 पैसे की बढ़त के साथ 27.80 रुपये के स्तर पर काम कर रहे थे.

एड्रोइट इन्फोटेक के शेयरों का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 35.35 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 16.65 रुपये है. पिछले 5 दिनों में एड्रोइट इन्फोटेक के शेयरों ने निवेशकों को 15 फीसदी का रिटर्न दिया है और इसके शेयर ₹24 से ₹28 के स्तर पर पहुंच गए हैं.

पिछले एक महीने में एड्रोइट इन्फोटेक के शेयरों ने ₹21 के स्तर से 33 फीसदी रिटर्न के साथ 28 रुपये का स्तर छू लिया है. पिछले 6 महीनों में एड्रोइट इन्फोटेक के शेयरों ने निवेशकों को निचले स्तर से 45 फीसदी रिटर्न दिया है 19 रुपये का.

कोरोना संकट के दौरान 20 मार्च 2020 को एड्रोइट इन्फोटेक के शेयर गिरकर 5 रुपये के निचले स्तर पर आ गए थे, जहां से अब तक निवेशकों को 500 फीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है. एड्रिएट इन्फोटेक ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उसके निदेशक मंडल की राइट्स इश्यू कमेटी की हाल ही में बैठक हुई थी, जहां आंशिक रूप से भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी गई थी. कंपनी इससे 49 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

एड्रिएट इन्फोटेक ने कहा है कि, सोमवार 15 जनवरी को राइट्स इश्यू कमेटी की बैठक हुई, जिसमें राइट्स सिक्योरिटी शेयरों के आवेदन की रिकॉर्ड डेट 19 जनवरी 2024 रखी गई है.

राइट्स इश्यू कमेटी ने राइट्स इश्यू की शुरुआती तारीख 7 फरवरी और बंद होने की तारीख 16 फरवरी रखी है. एड्रिएट इन्फोटेक ₹10 अंकित मूल्य वाले शेयर ₹15 प्रति राइट्स इक्विटी शेयर की दर से जारी करने जा रहा है. कंपनी 4875.16 लाख रुपये का राइट्स इश्यू लाने जा रही है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment