Explore

Search

July 25, 2025 9:01 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सेना के शौर्य के सम्मान में भरारी संकुल में निकाली गई तिरंगा यात्रा…..

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपुर सफलता और सेना के शौर्य के सम्मान में भरारी संकुल के शिक्षकों एवं बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकालकर जश्न मनाया।

ज्ञात हो कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय सेवा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था जिसमें सेना ने अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए न केवल आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत किया बल्कि पाकिस्तान द्वारा किए गए आक्रमण को भी विफल कर दिया।

सेना की इस पराक्रम और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है इसी क्रम में संकुल केंद्र भरारी के समस्त विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं बच्चों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया।

इस अवसर पर भरारी ग्राम पंचायत के सरपंच श्री विनय शुक्ला,शाला विकास समिति के विधायक प्रतिनिधि श्री नीरज पाण्डेय,संकुल प्राचार्य श्रीमती डॉ. अर्चना तिवारी,संकुल समन्वयक श्री संजय यादव,श्री प्रदीप पांडेय,श्री महेश राम साहू,श्री श्याम भूषण लाल,श्रीमती प्रियतमा कुर्रे,श्री व्यास नारायण भार्गव,श्री प्रवीण कुमार कमल सेन,श्री कवि शंकर,श्री कौशल डाहीरे,श्री रियाज खान,श्री प्रदीप हालदार,श्रीमती वंदना ठाकुर,श्रीमती करुणा सिंह,श्रीमती प्रकाशनी डेविड,श्रीमती ज्योति मिश्रा,श्रीमती रोशनी शर्मा,श्रीमती पपिया साहा,श्रीमती विजयलक्ष्मी गुप्ता,श्रीमति डॉ.लक्ष्मी बृजवासी,निलिमा सोनी, शिखा सुहानी,निलोफर साह,सविता शुक्ला,लालिमा शर्मा,मयूरी गुप्ता,नीता खान,श्री अभिनंदन मिश्रा,श्री मती सुधा पाण्डेय, चाँदनी गुप्ता,दिव्या मिश्रा,श्री रमाकांत शर्मा, श्रीमती सरिता श्रीवास श्री हर्ष कुमार शर्मा,श्री रवि कुमार,सुमित्रा बाकरे, श्री सुरेश कुमार पाण्डेय,विकल्प कुमार गोडाने,रामसागर कौशिक, रमा शंकर क्रमलसेन,देवेन्द्र कुमार यादव श्री अनिल जाटवर,श्री भगवान दास सूरज,श्री सुशील साहू सहित स्कूल के बचे एवं उनके पालक उपस्थित थे।

इस अवसर पर संकुल प्राचार्य डॉ. अर्चना तिवारी ने कहा कि हमें हमारी सेना पर गर्व है सेना ने अदम्य साहस और अभूतपूर्व पराक्रम का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया है। हमारी सेना दिन रात हमारी सुरक्षा में तत्पर रहती है जिसके कारण हम अपने घरों में चैन से सो पाते हैं। यह तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न और भारतीय सेना के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है।

Udalak
Author: Udalak

Leave a Comment