Explore

Search

July 23, 2025 12:07 am

LATEST NEWS
Lifestyle

रेल ब्लॉक से यात्रियों की परेशानी बढ़ी छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और बेंगलुरु रूट की कई ट्रेनें रद्द, कुछ का समय बदला, दो ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 

रांची

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के अंतर्गत चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्यों के लिए लिए गए ब्लॉक के चलते यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है।
रेल प्रशासन ने इस ब्लॉक के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट या विलंबित करने का निर्णय लिया है। इससे ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार और बेंगलुरु की यात्रा करने वाले यात्रियों को खासा प्रभावित होना पड़ेगा।

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, प्रभावित ट्रेनों की सूची इस प्रकार है —

पूरी तरह रद्द रहने वाली ट्रेनें

58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर — 20 से 26 अप्रैल 2025 तक

58660 राउरकेला-हटिया पैसेंजर — 21 से 27 अप्रैल 2025 तक

18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस — 20, 21, 22, 24 व 25 अप्रैल को

18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस — 21, 22, 23, 25 व 26 अप्रैल को

18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस — 21 से 26 अप्रैल तक

08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस — 24 अप्रैल को

08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल एक्सप्रेस — 25 अप्रैल को

02832 भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस — 24 से 26 अप्रैल तक

02831 धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस — 25 से 27 अप्रैल तक

विलंब से चलने वाली ट्रेनें

22838 एर्नाकुलम-हटिया धरती आबा एक्सप्रेस — 23 अप्रैल को 4 घंटे विलंब से

12836 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु-हटिया एक्सप्रेस — 24 अप्रैल को 3 घंटे विलंब से

आंशिक रद्द (शॉर्ट टर्मिनेशन / शॉर्ट ओरिजिनेशन)

15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस

21 व 24 अप्रैल को हटिया में समाप्त होगी

हटिया से संबलपुर के बीच सेवा रद्द

15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस

23 व 26 अप्रैल को हटिया से शुरू होगी

संबलपुर से हटिया के बीच सेवा रद्द

क्या करें यात्री

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि IRCTC या रेलवे हेल्पलाइन के माध्यम से अवश्य कर लें।

रेलवे ब्लॉक के चलते टिकटधारकों को पूर्ण रिफंड भी मिलेगा, यदि यात्रा नहीं कर पा रहे हैं।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment