Explore

Search

December 7, 2025 5:57 am

LATEST NEWS
Lifestyle

टेलीफ्रॉड ठगी के मामले में दो बिहार से गिरफ्तार, पाकिस्तानी नंबर से कॉल कर महिला से लाखों की ठगी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जगदलपुर। बस्तर में टेलीफ्रॉड ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और लाखों की ठगी करने वाले दो अन्तर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर बिहार से लाया गया है। यह पूरा मामला भानपुरी थाना क्षेत्र का है। 

bastar
बस्तर पुलिस थाना 

मिली जानकारी के अनुसार, भानपुरी की एक महिला को पाकिस्तानी नंबर से कस्टम अधिकारी बनकर फोन किया गया और उन्हें लालच देकर आईफोन और 10 लाख पार्शल भेजने की बात कही थी। आरोपी ने महिला को झांसे में लेकर उससे 4 लाख 93 हजार रुपयों की ठगी कर ली। ठगी का एहसास होने पर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज कर बस्तर पुलिस और साईबर सेल की टीम आरोपी की पतासाजी में जुट गई। लोकेशन ट्रेस कर पुलिस बिहार रवाना हुई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बस्तर ले आई। 

आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल 

पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने एन्ड्रायड मोबाईल, महाराष्ट्र बैंक का पासबुक सहित कई दस्तावेजों को जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बस्तर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, बाहर से आने वाले फोन कॉल्स से दूर रहें और ठगी से बचें।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment