रायपुर। छत्तीसगढ़ में पांच साल बाद फिर से भाजपा सरकार सत्ता में आई है. भाजपा के सत्ता में आने के बाद कई नए चेहरों को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मंत्री-नेता लोकसभा चुनाव की तैयारी में व्यस्त हो गए थे. अब लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नए मंत्रियों को गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी. सभी मंत्रियों की क्लास आईआईएम में 30 से 2 जून के बीच हो सकती है. मंत्रियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें उन्हें योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास और स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी.
