Explore

Search

December 6, 2025 11:45 am

LATEST NEWS
Lifestyle

ट्रक और हाइवा की भीषण टक्कर, दो की मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रोहतास जिले में सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां दावथ थानाक्षेत्र के दवाई गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-120 पर एक हाईवा तथा ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। आग लगने के कारण ट्रक का ड्राइवर तथा खलासी की झूलसने से मौत हो गई।

मृतक बजरंगी उत्तर प्रदेश के बस्ती का रहने वाला था। वह ट्रक पर ड्राइवर का काम करता था। वहीं ट्रक का खलासी सुरजीत की भी झूलसने से मौत हो गई। आग पर काबू पाने के बाद ग्रामीणों ने मृतकों के शव को ट्रक से बाहर निकला। बाद में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है। मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए रहे हैं। बताया जाता है कि लंबा डाला वाला हाईवा पर बालू लदा हुआ था, जबकि ट्रक खाली था। दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिसके कारण हाईवे और ट्रक दोनों में आग लग गई। आग लगने के कारण ड्राइवर और खलासी उसी में फंस गए, जिसके कारण दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची दावथ थाने की पुलिस ने ट्रक में फंसे खलासी और ड्राइवर को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment