Explore

Search

July 25, 2025 6:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण, दो बच्चे भी शामिल….

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जांजगीर चांपा जिले के कचहरी चौक में बलौदा जनपद पंचायत क्षेत्र के अंगारखार गांव के ग्रामीण अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस भूख हड़ताल में दो बच्चे भी शामिल है। 13 जून अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया था। कोई पहल नहीं करने पर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। 

शराब के नशे में धुत बाप ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म ,लोगों ने बचाई जान… 

जानकारी अनुसार, ग्राम पंचायत अंगारखार के कुछ ग्रामीण और दो बच्चे भूख हड़ताल कर रहे हैं। उनकी पांच सूत्रीय मांग है कि उन्हें शुद्ध पीने का पानी मिले, मनरेगा में किए गए कार्यों का समय में भुगतान किया जाए, पीएम आवास का निर्माण पूरा करें, घर से बाहर निकलने के लिए रास्ता दिया जाए, पंचायत में निर्माण का भुगतान समय पर सरपंच सचिव के द्वारा नहीं दिए जाने की शिकायत। इन मांगों को लेकर कलेक्टर आकाश छिकारा को भी ज्ञापन सौंपा गया था। 20 जून तक इन सभी समस्याओं के निराकरण करने की मांग की गई थी। समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर भूख हड़ताल करने की बात कही थी। 

छत्तीसगढ़ में RTE के तहत दाखिला लेने वाले प्राइवेट स्कूलों में मेंटरों की होगी नियुक्ति, स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टरों को जारी किए निर्देश

सात दिन बीत जाने के बाद ग्रामीणों को अपनी समयाओं का कोई समाधान नहीं मिलने पर गुरुवार की सुबह से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वहीं, दो बच्चे भाई-बहन भी इस हड़ताल में शामिल हैं, क्योंकि उनके घर के सामने अवैध कब्जा कर आने-जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है, जिससे वे घर से निकल नहीं पा रहे हैं। कलेक्टर ने निवेदन किया है कि उन्हे आने-जाने के लिए रास्ता दिलाई जाए।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment