जशपुर जशपुर जिले में लंबे समय से फरार चल रहे डकैती और हत्या के प्रयास के आरोपी उमेश यादव को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ऑपरेशन अंकुश के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई
यह प्रकरण वर्ष दो हजार उन्नीस का है जब चौकी करडेगा थाना क्षेत्र के ग्राम धुरीअंबा में रात के समय छह नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर डकैती का प्रयास किया था इस दौरान घर के मुखिया सोमारु राम के साथ मारपीट कर उसके पेट में चाकू मार दिया गया था ग्रामीणों की सक्रियता से एक आरोपी को तत्काल पकड़ लिया गया था जबकि अन्य फरार हो गए थे
पुलिस ने तत्काल मामले में भादवि की धारा तीन सौ सात चार सौ पचास तीन सौ अट्ठानवे और चौंतीस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की थी विवेचना के दौरान दो आरोपियों मुन्ना राम और शिव कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था जबकि मुख्य आरोपी उमेश यादव फरार चल रहा था
उमेश यादव की तलाश के लिए पुलिस ने तकनीकी टीम और मुखबिरों की मदद ली कई बार हैदराबाद में दबिश दी गई जहां वह मजदूरी कर रहा था लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर बच निकलता रहा हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि उमेश यादव अपने ससुराल ग्राम कईकछार थाना जशपुर आया हुआ है इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया
गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में उमेश यादव ने अपना अपराध स्वीकार किया और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया
इस कार्रवाई में निरीक्षक मोरध्वज देशमुख उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी प्रधान आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा आरक्षक अनिल सिंह और अनूप भगत सहित चौकी करडेगा प्रभारी उप निरीक्षक भागवत नायर और प्रधान आरक्षक भगत राम गोरे की विशेष भूमिका रही
जशपुर पुलिस का ऑपरेशन अंकुश लगातार जारी है और पुराने प्रकरणों के फरार आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
