Explore

Search

December 6, 2025 11:51 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बेकाबू बस सड़क से नीचे उतरी, 25 से अधिक बराती घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

तीन नायब तहसीलदारों को शोकाज नोटिस

बालाघाट। जिले में देर रात बरातियों से भरी एक बस क्रमांक एमपी 50 जेडई 0925 हादसे का शिकार हो गई। बेकाबू बस सड़क से नीचे उतर गई। इस दुर्घटना में 25 लोग घायल हो गए। बस में करीब 70 लोग सवार थे। हादसा उस वक्त हुआ जब एक निजी ट्रेवल्स की बस शादी समारोह में परसवाड़ा थानांतर्गत ग्राम ठेमा से कुम्हारी मोहगांव जा रही थी। हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। बताया गया कि जिस समय दुर्घटना हुई, उस समय बस को चालक की जगह और अन्य व्यक्ति चला रहा था, जिसकी लापरवाही के कारण बस हादसे का शिकार हो गई।

क्षमता 50 लोगों की थी, लेकिन उसमें लगभग 70 बरती सवार थे

बस लामता मुख्यालय से छह किमी दूर निकली ही थी तभी लामता जनमखार के पास अनियंत्रित होकर बस सड़क से नीचे उतर गई, जिसमें सवार सभी लोगों को चोटें आईं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल सहित 108 वाहन व करीबी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद करते हुए उन्हें लामता स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मामूली चोट वाले घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

शादी समारोह में सम्मिलित होकर ग्राम ठेमा से मोहगांव जा रहे थे

घायलों को 11.30 बजे तक जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। यात्रियों ने बताया कि महिलाओं सहित बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल हैं। शादी समारोह में सम्मिलित होकर ग्राम ठेमा से मोहगांव जा रहे थे। तभी लामता के समीप वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया।बेपटरी यातायात व्यवस्था के कारण दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। कभी क्षमता से अधिक सवारियां, तो कभी खटारा वाहन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment