Explore

Search

July 24, 2025 10:01 am

LATEST NEWS
Lifestyle

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया पीएम श्री योजना का शुभारंभ, बोले- छत्तीसगढ़ को शिक्षा में बनाएंगे अग्रणी राज्य

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम श्री योजना का शुभारंभ किया। शिक्षा मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि, फेस टू में हम 200 और पीएम श्री स्कूल शुरू करेंगे और छत्तीसगढ़ को शिक्षा में अग्रणी बनाएंगे। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय के अलावा कई नेता मौजूद थे।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि, प्रदेश के 211 स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही उन्होंने केंद्रीय विद्यालय की डिजिटल लाइब्रेरी का भी शुभारंभ किया और नवोदय विद्यालय की वर्चुअल रियलिटी का भी शुभारंभ किया गया। इसके अलावा उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। उन्होंने आगे कहा कि, फेस टू में हम 200 और पीएम श्री स्कूल शुरू करेंगे और छत्तीसगढ़ को शिक्षा में अग्रणी बनाएंगे। 

कल पीएम मोदी करेंगे उषा योजना का शुभारंभ 

शिक्षा मंत्री श्री प्रधान ने आगे कहा कि, कल पीएम मोदी उषा योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत के विश्वविद्यालय, विद्यालय का उन्नयन किया जायगा। साथ ही छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालय, विद्यालय योजना में शामिल है। आप एक कदम सीएम चलेंगे तो तीन कदम पीएम चलेंगे। आपकी मौलिक जरूरतों को पूरा करने के लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है।

साय बोले- कांग्रेस ने बनाया था स्कूलों को भ्रष्टाचार का अड्डा

सीएम विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा कि, छत्तीसगढ़ को पीएम श्री योजना की सौगात मिली है। इसके लिए पीएम और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। कांग्रेस सरकार में पिछले पांच वर्षो में शिक्षा की दुर्गति कर दी गई है। आत्मानंद स्कूलों को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया गया और विरासत में हमें खाली खजाना मिला है। लेकिन डबल इंजन की सरकार में हम छत्तीसगढ़ को समृद्ध प्रदेश बनाएंगे। छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था में बेहतर काम होगा। साथ ही पीएम श्री स्कूलों के बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा भी मिलेगी।   

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment