Explore

Search

July 23, 2025 12:31 am

LATEST NEWS
Lifestyle

महिलाओं का अनोखा आंदोलन; ट्रंप को वोट देने वाले मर्दों से न शादी, न डेट..

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति पद पर वापसी से कई महिलाएं खुश नहीं हैं, इसलिए इन महिलाओं ने दक्षिण कोरिया के एक फेमिनिस्ट आंदोलन (अमेरिका में 4B आंदोलन) की तरह उन पुरुषों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है जिन्होंने ट्रंप को चुनाव में वोट दिया था.

टेलीग्राफ ने बताया कि अमेरिका में कई महिलाओं ने ट्रंप को व्हाइट हाउस में लाने वाले पुरुषों के खिलाफ हल्ला बोला है. इस चार B अभियान में शामिल महिलाओं ने अगले चार साल तक ट्रंप को वोट देने वाले पुरुषों को बायकॉट कर दिया है, यानी अगले चार साल में वे इन पुरुषों को डेट, शादी, सेक्स और बच्चे पैदा नहीं करेंगे.

दक्षिण कोरिया में 4B बदलाव क्या था?

2010 के दशक में दक्षिण कोरिया के 4B अभियान के नक्शेकदम पर चलते हुए इन अमेरिकी महिलाओं ने पुरुषों का बहिष्कार किया है. कोरियाई भाषा में बी का मतलब नहीं है. इस प्रकार 4B चार संख्या को दर्शाता है. इन चार संख्या में पुरुषों से डेटिंग, यौन संबंध, शादी करना और बच्चों को जन्म देना प्रतिबंधित है.

अमेरिकी महिलाओं के वीडियो, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, में महिलाएं बताती हैं कि वे अगले चार साल तक ट्रंप को वोट देने वाले पुरुषों से दूर रहेंगे.

ट्रंप से महिलाओं को क्या दिक्कत है?

अमेरिका में महिलाएं कमला हैरिस को व्हाइट हाउस चुनाव में जीतते हुए देखना चाहती थीं, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हराया. ट्रंप की छवि अमेरिका सहित पूरी दुनिया में महिला विरोधी है, उन पर दर्जनों से अधिक मामले अदालतों में चल रहे हैं और वह महिलाओं को लेकर अक्सर विवादित टिप्पणी करते रहते हैं.

अमेरिका में अबॉर्शन कानून को लेकर ट्रंप की नीति से भी महिलाएं असंतुष्ट हैं, इसलिए वह चाहती थी कि ट्रंप इस बार चुनाव नहीं जीते.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment