Explore

Search

August 2, 2025 12:39 am

LATEST NEWS
Lifestyle

श्रावण तृतीया पर उत्कल ब्राह्मण समाज ने किया रुद्राभिषेक, भक्ति में डूबा लोरो धाम

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी हरियाली तीज श्रावन मास शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि दिनांक 27/7/25 के पावन अवसर पर भीमा शंकर मंदिर लोरो धाम में जशपुर के सभी उत्कल ब्राह्मण सदस्य सामूहिक रूप से रुद्राभिषेक एवं सर्व भारत की कल्याण हेतु उपासना अर्चन वंदन किये l

उपरोक्त पावन तिथि में सभी सम्मिलित उत्कल ब्राह्मण परिवार सुखी सम्पन्न रहें इन्ही शुभकामनाओ के साथ प्रातः 8बजे से पंडित मुकुंद सतपती, पंडित आकाश सतपती, पंडित देवेंद्र शर्मा, पंडित दीपक मिश्रा पौराणिक एवं लोरो धाम के पुजारी द्वारा मंत्रोचार के साथ रुद्राभिषेक किया गया l जिसमे यजमान के रूप में सर्व श्री नरेश नन्दे, नरेश मिश्रा, एवं अश्विनी नन्दे सपत्नीक देवार्चन किये तथा जशपुर उत्कल ब्राह्मण समाज के द्वारा पुरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना किये l जिसमे ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव के शब्द गुंजायमान रहे l पूजन पश्चात प्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया l

इस आयोजन में उत्कल ब्राह्मण समाज के सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा l साथ ही समाज के सामूहिक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमे वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया और सभी वरिष्ठ जनो का आशीर्वाद प्राप्त किये l आभार प्रदर्शन पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया l

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment