रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में हार के बाद कांग्रेस ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है। ये कमेटी सभी राज्यों में जाकर वहां कांग्रेस की हार का विश्लेषण कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरमैन वीरप्पा मोइली 28 जून को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, वे सुबह 11.55 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। श्री मोइली चार दिनों के दौरे में हार के कारणों की करेंगे पड़ताल करेंगे। साथ ही राजधानी रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में भी बैठक कर वे हार का कारण जानने की कोशिस करेंगे। वहीं 1 जुलाई को वे राजधानी रायपुर में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
