Explore

Search

December 6, 2025 6:58 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

विहिप ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बलौदाबाजार। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले विश्व हिन्दू परिषद जिला बलौदाबाजार भाटापारा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन देकर 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है.विहिप के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी मिकी ने कहा कि, हिन्दुओं की आस्था का केंद्र परम धाम अयोध्या में बरसों की प्रतीक्षा, रामभक्तों के लाखों बलिदानों, लंबी कानूनी संघर्ष के बाद दिव्य और भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसके प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो चूका है, जहां 22 जनवरी 2024 को शुभ घड़ी में भगवान श्रीराम के बालरूप की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इससे सम्पूर्ण विश्व आनंदित और प्रफुल्लित है और भारत समेत विश्व भर में इस पावन दिवस पर विभिन्न आयोजन देश के सभी ग्रामों, नगरों, कस्बों, मंदिरों और घरों में किए जा रहे हैं. बच्चे, वयस्क, बूढ़े सभी इस क्षण को हर्सोल्लास से मनाने की योजना बना रहे हैं. 

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment