Explore

Search

July 25, 2025 7:17 am

LATEST NEWS
Lifestyle

रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर में नवनिर्मित मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए विजय आदित्य सिँह जूदेव

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नवनिर्मित मंदिर में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन, विजय आदित्य ने अपने हाथों से परोसा प्रसाद

सनातन धर्म की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूँ : कुमार विजयादित्य जूदेव

जशपुर

रायपुर रेलवे स्टेशन के सामने भव्य मंदिर का निर्माण हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
जशपुर कुमार विजय आदित्य सिँह जूदेव उपस्थित हुए .

जिसमे धर्मप्रेमियों के द्वारा आज विशाल भंडारा का आयोजन हुआ जिसमे जशपुर कुमार विजय आदित्य सिँह जूदेव ने भंडारा का शुभारम्भ किया. रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर मे सर्वधर्म संकट मोचन हनुमान मंदिर मे 2008 से हर शनिवार को भव्य भंडारा का आयोजन होता आ रहा है, जिसमे दिनांक 27/07/2024 श्रावण के पवित्र माह मे भंडारा का आयोजन विजय आदित्य सिँह जूदेव से करवाया गया, वे संध्या आरती मे भी शामिल होकर धर्मप्रेमियों का उत्साहवर्धन किए , इस अवसर पर लगभग 3 हजार धर्मप्रेमी इस कार्यक्रम के साक्षी बने

इस अवसर पर जशपुर राजकुमार विजयादित्य जूदेव ने कहा जशपुर से जगदलपुर तक और देश के किसी भी कोने में मुझे धर्म से जुड़े कार्य और हिंदुत्व के प्रति आस्था रखने वाले हिन्दू भाई बहन आमंत्रित करेंगे वहाँ मै उपस्थित रहूँगा. सावन मास में रायपुर के धर्मप्रेमियों ने रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर मंदिर में आने का न्योता दिया उनके इस आमंत्रण पर मैंने वहाँ जाकर हिंदुत्व उनलोगो के उत्साह बढ़ाया है

उन्होंने कहा कि भारत सनातनियों का राष्ट्र है धर्म के प्रति उनकी आस्था इस बात को प्रगाढ करती है इसके लिए लगातार धार्मिक आयोजन धर्मप्रेमियों भाई बहन द्वारा किए जाते है मेरा ऐसे किसी भी आयोजन में शामिल होना भगवान श्रीराम की इक्छा से ही पूर्ण होता है उन्होंने कहा ज़ब तक मुझे सनातन धर्म की सेवा करने का अवसर मिलेगा मै उसके लिए सदैव तत्पर हुँ.

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment