Explore

Search

July 24, 2025 4:06 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बाेर्ड परीक्षा छात्र – छात्राओं के मुल्यांकन एवं बेहतर भविष्य के लिए जरूरी- विष्णु

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ में पिछले कई वर्षों से कक्षा 05 वीं एवं कक्षा 08 वीं में बाेर्ड परीक्षा की मांग शिक्षक संगठन से लेकर छत्तीसगढ़ की आम नागरिक कर रहे थे। लगातार मांग काे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा के स्तर में सुधार, अध्यापन में कसावट , बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव, पढाई में रूचि उतपन्न करने के साथ साथ छात्र – छात्राओ के मुल्यांकन के उद्देश्य से वर्षों बाद कक्षा 05 वी एवं कक्षा 08 वीं केन्द्रीयकृत परीक्षा का आयोजन शिक्षा विभाग सत्र 2024- 25 में कर रही है।

छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू ने छत्तीसगढ़ में चल रहे केन्द्रीयकृत बाेर्ड परीक्षा की निरिक्षण दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भाठाकाेकडी एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय घाेटवानी का निरिक्षण किया और कहा कि छात्र-छात्राओ के मुल्यांकन एवं बेहतर भविष्य के लिए बाेर्ड परीक्षा का आयोजन बहुत जरूरी है, केन्द्रीयकृत परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार करते है।

इस माैक पर संकुल समन्वयक बेनीमाधव देवांगन, गिरधर सिंह राजपूत, रेखराम साहू, शिलाल वर्मा, यशपाल पटेल, शत्रुहन निषाद, के के वर्मा एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Udalak
Author: Udalak

Leave a Comment