रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा सहायक विकास अधिकारी (AVO) के 200 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 2 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत की जा रही है।
ग्रामीण विकास विषय वालों को मिलेगा अतिरिक्त लाभ
इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए स्नातक डिग्री अनिवार्य है, किंतु ग्रामीण विकास विषय में स्नातकोत्तर उपाधि धारकों को 15% अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे। व्यापम द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 100 अंकों में से 85 अंक प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर और 15 अंक ग्रामीण विकास में पोस्टग्रेजुएट डिग्री के लिए दिए जाएंगे।
परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड
यह परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र 6 जून को जारी किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया के पश्चात 3 से 5 मई तक त्रुटि सुधार की सुविधा दी जाएगी। परीक्षा राज्य के सभी 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित होगी।
क्या पूछा जाएगा परीक्षा में
इस भर्ती परीक्षा में सामान्य अध्ययन के साथ-साथ छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण विकास योजनाएँ, आजीविका मिशन जैसी फ्लैगशिप योजनाओं से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे। इसके अलावा सामान्य हिंदी से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाएंगे। व्यापम ने इसके लिए पृथक सिलेबस जारी कर दिया है, जिसे अभ्यर्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
प्रवेश परीक्षाओं के बाद भर्ती परीक्षाएँ
व्यापम द्वारा एक मई से प्री-एमसीए और पीपीटी जैसी प्रवेश परीक्षाओं की शुरुआत की जा रही है। 5 जून को अंतिम प्रवेश परीक्षा के आयोजन के बाद भर्ती परीक्षाओं का दौर शुरू होगा। सहायक विकास अधिकारी की परीक्षा इसके बाद आयोजित की जाएगी।







