Explore

Search

July 25, 2025 5:07 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कोरबा लोकसभा सीट को लेकर छिड़ी नोताओं में जंग, भाजपा के मंत्री ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम में देरी को लेकर भाजपा अब कांग्रेस की ऊपर जुबानी हमले तेज कर दी है।

छत्तीसगढ़ शासन में उद्योग मंत्री देवांगन ने पूर्व मंत्री जयसिंह पर कटाक्ष करते हुए सवाल पूछा है‌। मंत्री देवांगन ने कहा कि अब कहां के कद्दावर नेता है, इस बार प्रत्याशी मिल गया तो वह बारह के भाव चले गये। इसके साथ ही मंत्री ने कांग्रेस के पूर्व उद्योग मंत्री पर पैसे के बल मे चुनाव जिताने का आरोप लगाया‌ है। 

लोक सभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही एक बार फिर राजनेताओं की जुबानी जंग भी तेज होने लगी है।‌ दरअसल कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता जयसिंह अग्रवाल के चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर जब मीडिया ने लखनलाल देवांगन से सवाल पूछा, तो उन्होने पलटकर कह दिया की अब कहां के कद्दावर नेता है। उनको अब कोरबा में कोई नहीं जानता‌ है।  देवांगन ने कहा कि पैसा के बल पर पिछले तीन बार से चुनाव जीत रहे थे।‌ इस बार  प्रत्याशी मिल गया तो बारह के भाव में चल दिये हैं। मंत्री लखन देवांगन के इस बयान के बाद एक बार फिर सूबे की राजनीति गरमाने की उम्मींद है

लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्री लखनलाल देवांगन ने दावा है कि इस चुनाव कोरबा से लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय दो लाख वोटों से चुनाव जीतेंगी। इसके‌ साथ ही सरोज पांडये के बाहरी होने के सवाल पर मंत्री देवांगन ने कहा कि सरोज पांडेय बाहरी हैं तो फिर ज्योत्सना महंत क्या हैं। वह भी कोरबा से नहीं आती‌ है‌।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment