Explore

Search

July 23, 2025 9:37 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

साइक्लोन के असर से दो दिन बाद बदलेगा मौसम

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. तमिलनाडू के पास एक साइक्लोन बना है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में आ रही उत्तर की ठंडी और शुष्क हवा की दिशा दो दिन बाद बदलने वाली है. इसके कारण प्रदेश में नमी की मात्रा बढ़ने से हल्के बादल भी रहेंगे और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.

 प्रदेश के दक्षिण छत्तीसगढ़ में 29 नवंबर से 1 दिसंबर के मध्य कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी संभावित है. 27 नवंबर को बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश में सबसे कम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में रहा. मौसम विभाग रायपुर के अनुसार आगामी दो दिनों में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, तत्पश्चात न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने के आसार हैं. रायपुर के मौसमविद डॉ गायत्री वानी ने बताया कि साइक्लोनिक सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में आने वाली ठंडी, शुष्क हवा की दिशा में दो दिनों में बदलाव होने वाला है जिससे नमी बढ़ने से आसमान पर हल्के बादल रहेंगे.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment