Explore

Search

July 24, 2025 9:49 am

LATEST NEWS
Lifestyle

शिक्षा सचिव और DPI संचालक से युक्तियुक्तकरण और रायपुर संभाग की लंबित पदोन्नति को लेकर हुई शालेय शिक्षक संघ ने क्या मांग रखा और दिया सुझाव…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

शालेय शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल, प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में आज मंत्रालय और संचालनालय जाकर शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और DPI के नव पदस्थ संचालक ऋतुराज रघुवंशी से जाकर मुलाकात की और प्रदेश में युक्तियुक्तकरण के जारी दिशा निर्देश व मापदंडों की खामियों और विसंगतियों को उनके समक्ष रखकर संगठन की ओर से बहुत से सुझाव भी दिए गए।

शिक्षा सचिव और DPI संचालक से युक्तियुक्तकरण और रायपुर संभाग की लंबित पदोन्नति को लेकर हुई शालेय शिक्षक संघ की मुलाकात, हुई सार्थक चर्चा, दिया सुझाव : जल्द दिखेगा परिणाम : पढ़ें संगठन ने क्या दिया सुझाव और मांग 

प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने रायपुर संभाग में लंबित पदोन्नति का मामला भी अधिकारियों के सामने उठाया और मांग किया कि युक्तियुक्तकरण से पहले लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को पूर्ण करे। ऐसा करने से कई जगहों पर युक्तियुक्तकरण करने की नौबत ही नही आयेगी। प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने बताया कि उच्चधिकारियों से मुलाकात सार्थक रही, संगठन की मांगों व सुझावो को उन्होंने संजीदगी से सुना और हमे उम्मीद है इस पर जल्द क्रियान्वयन भी होगी।

 

प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने युक्तियुक्तकरण के जारी मापदंड व निर्देशो से प्रदेश के अधिकांश स्कूलों में अव्यवस्था व शिक्षा बाधित होने की बात कही, प्राथमिक शिक्षा, नींव होती है, 2008 के सेटअप से अलग यदि शिक्षको की संख्या कम की गई तो यह बच्चो को उनके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार से वंचित करना होगा। अतः उक्त सेटअप से छेड़छाड़ किये बगैर शिक्षकविहीन और एकल शिक्षक शालाओं में शिक्षको पदस्थ करना उचित होगा।

 

शालेय शिक्षक संघ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम जो ज्ञापन और सुझाव आज सौंपा गया है उसे आप पढ़ सकते हैं

 

शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के प्रतिनिधि मंडल में शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे,प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ सांत्वना ठाकुर,प्रांतीय पदाधिकारी कृष्णराज पाण्डेय,जिला सचिव रायपुर अब्दुल आसिफ खान एवं अन्य पदाधिकारी सम्मलित थे।

Udalak
Author: Udalak

Leave a Comment