Explore

Search

December 6, 2025 10:36 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

साय रायपुर और बलौदाबाजार में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा… सौगात ए मोदी का आयोजन… रायपुर नगर निगम का बजट आज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और बलौदाबाजार में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सीएम साय सुबह 11 बजे नवा रायपुर में वन विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेंगे. दोपहर 2:20 बजे रायपुर से बलौदाबाजार के लिए रवाना होकर वहां मनोविकास केंद्र का दौरा करेंगे. दोपहर 3:20 बजे बलौदाबाजार के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित गोंडवाना सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 5 बजे रायपुर लौटेंगे और शाम 7 बजे ग्रास मेमोरियल मैदान में आयोजित त्रिदिवसीय विश्व शांति अखंड ब्रह्म महायज्ञ में भाग लेंगे. अंत में वे शाम 7:40 बजे अपने निवास लौट जाएंगे.

सौगात ए मोदी का आयोजन

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को रजबंधा मैदान स्थित भाजपा कार्यालय ‘एकात्म परिसर’ में दोपहर 2 बजे सौगात ए मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, विधायक पुरंदर मिश्रा, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर समेत मोर्चा के पदाधिकारी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के गरीब परिवार को सामग्री किट का वितरण किया जाएगा, किट वितरण का आयोजन वक्फ बोर्ड कार्यालय रायपुर में शाम 4 बजे किया जाएगा.

रायपुर नगर निगम का बजट आज

रायपुर. रायपुर नगर निगम की पहली सामान्य सभा आज सुबह 11 बजे से आयोजित होगी. बैठक की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी, जिसके बाद मेयर मीनल चौबे नगर निगम का पहला बजट प्रस्तुत करेंगी, जिसमें राजधानीवासियों को कई बड़ी सौगाते मिल सकती है. खास बात यह है कि 15 साल बाद पहली बार बीजेपी मेयर बजट पेश करेंगी. बजट प्रस्तुति के बाद नगर निगम बॉन्ड भी पेश किया जाएगा. इस सामान्य सभा में शहर विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

जनजातीय समुदायों के लिए वन-आधारित आजीविका पर राष्ट्रीय कार्यशाला

छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और भारत सरकार के नीति आयोग, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आज ‘‘Forest based livelihood opportunities for Tribal Communities’’ विषय पर दंडकारण्य सभागार, अरण्य भवन, वन मुख्यालय, नवा रायपुर में प्रातः 10ः00 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विशिष्ट अतिथि के रुप में केदार कश्यप उपस्थित होंगे. कार्यशाला में जनजातीय समुदायों में वन आधारित आजीविका एवं सतत् वन प्रबंधन से संबंधित विभिन्न विषयों यथा अकाष्ठीय वनोपज, इको-टूरिज्म, जैव विविधता संरक्षण, संयुक्त वन प्रबंधन इत्यादि पर राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञों द्वारा विचार-विमर्श एवं सफल प्रयासों की जानकारी प्रस्तुत की जावेगी. कार्यशाला में विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों के प्रतिनिधि, राज्य शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, विषय विशेषज्ञ, शोधकर्ता, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, राज्य में कार्यरत संयुक्त वन प्रबंधन समितियों, स्व-सहायता समूहों के सदस्य और आकांक्षी जिलों के ब्लाॅक फेलो तथा स्थानीय समुदायों के प्रतिनिधि भाग लेंगे.

रायपुर में आज

ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आज

राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा ‘ट्रांसजेंडर हुनर की खोज: समता का महोत्सव’ के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. आज दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास, सरोना स्थित ट्रांसजेंडर पुनर्वास केंद्र में मेहंदी, मेकअप, रंगोली और गोला फेंक जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

हिंदू नव वर्ष का रंगारंग कार्यक्रम

संगिनी महिला मंडल द्वारा शुक्रवार, 28 मार्च को भीमसेन भवन समता कॉलोनी में शाम 4 बजे से हिंदू नव वर्ष का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर भजन संध्या के अलावा, सरप्राइज गेम, कलाकारों के नृत्य आदि कार्यक्रम होंगे.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment