एक हैरान कर देने वाली घटना में ग्राम डोंगादरहा की महिला सरपंच प्रभावती बाई की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले को महज 24 घंटे में सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या का मुख्य आरोपी मृतिका का अपना जेठ पुस्तम सिंह सिदार निकला है।
पुलिस जांच के अनुसार, इस हत्या के पीछे घरेलू विवाद और अंधविश्वास प्रमुख वजह बने। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि प्रभावती बाई के अंधविश्वास के कारण परिवार के सदस्य लगातार बीमार रहते थे और वह इसका मजाक उड़ाती थीं। मानसिक रूप से परेशान आरोपी ने आत्मह्या का विचार तक कर लिया था, लेकिन अंततः गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। शुरुआत में लोग इसे राजनीतिक षड्यंत्र मान रहे थे, लेकिन पुलिस जांच ने वास्तविकता उजागर कर दी। रोचक तथ्य यह है कि पूछताछ के दौरान मृतिका की जेठानी ने पहले खुद को दोषी ठहराया था, लेकिन बाद में सच सामने आया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल ने साइबर सेल, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से पेशेवर तरीके से जांच की। टीम ने न सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली।
जानकारी के अनुसार यह घटना जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र में हुई है। इस त्वरित और सफल जांच पर पुलिस अधीक्षक ने जांच टीम की सराहना करते हुए उन्हें नकद इनाम से पुरस्कृत किया है।







