Explore

Search

August 4, 2025 7:04 am

LATEST NEWS
Lifestyle

टेक कंपनियों में महिलाओ का दबदबा ,कमा रही हैं सालाना 90 लाख रुपये

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

महिलाएं अब टेक सेक्टर में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. चाहे बात डेटा साइंटिस्ट की हो, प्रोडक्ट मैनेजमेंट की, क्लाउड इंजीनियरिंग, साइबर सिक्योरिटी या फिर UI/UX डिजाइन जैसी अन्य नौकरियों की—हर क्षेत्र में महिलाओं का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. वैश्विक अवसरों के साथ-साथ करियर ग्रोथ और वित्तीय स्वतंत्रता के नए रास्ते खुल रहे हैं.टेक इंडस्ट्री में महिलाएं अपने हुनर ​​और नेटवर्किंग के दम पर नई ऊंचाइयों को छू रही हैं. बीते कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. नैसकॉम के अनुसार, भारत की आईटी इंडस्ट्री में लगभग 2.8 मिलियन कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें महिलाओं की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है. वे न केवल डिजाइन और डेटा साइंस के क्षेत्रों में आगे हैं, बल्कि तकनीकी विशेषज्ञता के बलबूते प्रोडक्ट डेवलपमेंट और रणनीतिक निर्णयों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं.

अनुभव के साथ बढ़ रही है कमाई: 8 साल या उससे अधिक अनुभव रखने वाली महिलाओं को सीनियर पदों पर 1.6 करोड़ रुपये तक का सालाना पैकेज मिल रहा है.

इन 5 क्षेत्रों से महिलाएं कमा रही हैं लाखों रुपये (Women in Top 5 Sectors)

टीमलीज़ डिजिटल की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि किन-किन क्षेत्रों में महिलाएं सबसे ज्यादा कमाई कर रही हैं:

1. डेटा साइंटिस्ट

  • फ्रेशर्स: ₹18 लाख/वर्ष
  • सीनियर प्रोफेशनल्स: ₹1.5 करोड़/वर्ष

2. प्रोडक्ट मैनेजर

  • यूज़र रिसर्च, डेवलपमेंट और प्लानिंग में अहम भूमिका
  • फ्रेशर्स: ₹22 लाख/वर्ष
  • सीनियर: ₹1.6 करोड़/वर्ष

3. क्लाउड आर्किटेक्ट / क्लाउड इंजीनियर

  • फ्रेशर्स: ₹14 लाख/वर्ष
  • सीनियर: ₹1 करोड़/वर्ष

4. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऑफिस (PMO)

  • बजट और समयबद्ध प्रोजेक्ट डिलीवरी के लिए जिम्मेदार
  • फ्रेशर्स: ₹15 लाख/वर्ष
  • सीनियर: ₹80 लाख/वर्ष

5. साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट

  • डिजिटल युग में डेटा की सुरक्षा का अहम रोल
  • फ्रेशर्स: ₹12 लाख/वर्ष
  • सीनियर: ₹90 लाख/वर्ष
Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment