Explore

Search

July 23, 2025 1:03 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

यंग तिरंगा ने मनोरा को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा, विजेताओं को मिला शानदार पुरस्कार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

फ्रेंड्स क्लब जशपुर द्वारा कोमड़ो में आयोजित जिलास्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन शानदार तरीके से संपन्न हुआ। इस रोमांचक टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया, फ़ाइनल मैच में यंग तिरंगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मनोरा को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹51,000 और द्वितीय पुरस्कार ₹25,000 दिया गया।

 

फाइनल मुकाबले के हीरो

 

फाइनल मुकाबले में होल्डर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए “मैन ऑफ द मैच” का खिताब हासिल किया। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त खेल दिखाने वाले विक्की को “मैन ऑफ द सीरीज” से नवाजा गया।

 

मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का इनाम राकेश राजक (RTO एवं बीमा सलाहकार) द्वारा प्रदान किया गया। दर्शकों के लिए कैच पुरस्कार सम्यक जैन (जशपुर ऑटो सेंटर) की ओर से दिया गया। इसके अलावा, विशेष पुरस्कार लावा फ्यूल्स के सौजन्य से प्रदान किया गया।

 

मुख्य अतिथि कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा: “खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन, मेहनत और संघर्ष का प्रतीक है। जशपुर के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस तरह के आयोजनों से युवा खिलाड़ियों को एक मंच मिलता है, जिससे वे आगे बढ़कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। मैं फ्रेंड्स क्लब को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं।”

 

नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत ने कहा: “खेलों के माध्यम से युवा अनुशासन और टीम वर्क सीखते हैं। ऐसे आयोजन जिले में खेल संस्कृति को मजबूत करते हैं। जशपुर में क्रिकेट के प्रति जुनून देखने लायक है, और मुझे विश्वास है कि यहां से कई होनहार खिलाड़ी निकलेंगे।”

 

जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगाराम भगत ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा: “रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट ने पूरे जिले को एकजुट किया है। यह आयोजन दर्शाता है कि खेल किसी भी समय और किसी भी परिस्थिति में उत्साह भर सकता है।”

 

सरपंच बनेश्वर कश्यप ने कहा: “गांव-गांव में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं बहुत महत्वपूर्ण हैं। हर युवा को खेलों में रुचि लेनी चाहिए, ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बन सकें।”

 

पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना का परिचय दिया। हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने रोमांचक मुकाबलों का आनंद उठाया। आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप सिन्हा और उपाध्यक्ष अनुप करकेट्टा ने कहा कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को एक मंच देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी और आगे भी ऐसे टूर्नामेंट कराए जाएंगे, जिससे जशपुर के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता रहेगा।

 

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने मे रविंद्र एक्का, प्रतिक तिग्गा,विजय पैंकरा,आदित्य टोप्पो, रुपेश नायक,सौरभ सन वाशी,विकाश शर्मा,प्रिंस भगत,विनय भगत,शिवानंद राम,संदीप भगत,गणेश भगत,हर्ष नायक,अंशुल,विकाश मुंडा,अभिमन्यु पाण्डेय,शिवम् नायक,विशाल शर्मा,नंद किशोर,ज्ञानेंद्र भगत,वैभव् सिन्हा,देवेंद्र राठौर,राजा गुप्ता,संजय खुटे,तूफान सिंह मृत्युंजय पाठक,दिनेश प्रधान,शशिकांत भगत,मुनेश्वर सिंह,विजय प्रताप,गगन यादव,जीतेन्द्र,निक्की, दुष्यंत,अभिजीत सिदार अन्य सभी सदस्यो का विशेष योगदान रहा,इस टूर्नामेंट मे हमारे विशेष सहयोगी एवं स्पोंसर कुंदन सिंह,सम्यक जैन (जशपुर आटो सेंटर),अतुल ट्रेडर्स,आकाश हीरो ,रतन फर्नीचर,कम्प्यूटर केयर ,अजय मेडिकल,मारुती फ़ूड,नो लिमिट,शिव शक्ति tvs, अर्जुन मेंस पार्लर,प्रभाकर जिम ,तिरुपति जवलर्स ,संजना पोल्ट्री ,नीतू वस्त्रालय एवं फुटवेयर्,महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज, जशपुर आटो डिल, युवराज कम्प्यूटर,गर्ग हार्डवेयर,गुप्ता प्लाई एन्ड फर्नीचर,कृष्णा टुल्स, विकाश सेल्स ,सागर फर्नीचर आदि रहे

 

 

 

फ्रेंड्स क्लब जशपुर के इस भव्य आयोजन ने न केवल खेल प्रेमियों का उत्साह बढ़ाया बल्कि जिले में खेलों को नई ऊर्जा भी दी।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment